शिक्षा संस्थान अल्पसंख्यक मामलों का करें ससमय निष्पादन-अध्यक्ष
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अपने दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे भारत सरकार के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के राष्ट्रीय आयोग (एनसीएमईआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रोफेसर (डॉ) शाहिद अख्तर ने 15 फरवरी को बोकारो परिसदन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक में एनसीएमईआई के कार्यवाहक अध्यक्ष ने क्रमवार जिले में संचालित शिक्षण संस्थानों, उसमें अध्ययनरत बच्चों की संख्या, अल्पसंख्यक बच्चों की संख्या एवं अल्पसंख्यक बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अच्छादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
एनसीएमईआई कार्यवाहक अध्यक्ष ने शिक्षा एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक संबंधित मामलों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। वहीं, विभिन्न महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों/प्रतिनिधियों को भी ऐसे मामलों के निष्पादन में प्राथमिकता बरतने को कहा।
उन्होंने माइनॉरिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए पदाधिकारियों को जिला स्तर पर हर महीने बैठक आयोजित करने एवं विद्यालय स्तर पर बैठक के साथ जन जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इससे पूर्व, अपर समाहर्ता ने भारत सरकार के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के राष्ट्रीय आयोग (एनसीएमईआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
62 total views, 4 views today