प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। आज से 9 वर्ष पूर्व गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के जीटी रोड गैंडा संतरूपी में सरस्वती पुजा के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क दुर्घटना में मारे गए सुखदेव पंडित समेत 12 रहिवासियों को 14 फरवरी को श्रद्धाजंलि दी गई।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना में मारे गए रहिवासियों की प्रतिमा व फोटो पर सबसे पहले दिवंगत सुखदेव पंडित की पत्नी, मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, झामुमों पुर्व जिलाध्यक्ष शम्भु यादव, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, राजु सिंह, टेकोचन्द महतो, सुखदेव राणा, सुधीर सिंह, सुनिल सर्वणकार, भरत गुप्ता, रवि सिंह, जितेन्द्र पटेल आदि ने पुष्प अर्पित कर सभी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन 12 पुण्य आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
ज्ञात हो कि आज से 9 वर्ष पूर्व हुए सड़क हादसे में सुखदेव पंडित, संजय बरनवाल, रामप्रसाद बरनवाल, विनय शर्मा, गौतम बरनवाल, सचिन राणा, शंकर पंडित, पवन पंडित, ओमप्रकाश पंडित, हेमलाल पंडित, सौरभ कुमार यादव तथा अजय राणा की मौत हो गई थी। इसे लेकर प्रतिवर्ष 14 फरवरी को श्रद्धाजंलि सभा की जाती है।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि 14 फरवरी 2016 की घटना इतिहास की एक काली तारीख थी। मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे को याद कर आज भी बगोदरवासी सिहर जाते हैं। इस घटना में स्कूली बच्चे समेत 12 रहिवासियों की मौत हो गई थी। इस घटना में कई अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होती है जब उसके अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाता है। समाज में ऐसे व्यक्ति की याद हमेशा आती है।
62 total views, 2 views today