राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित झारखंड चौक पर 14 फरवरी की संध्या फूलवाला के शहीदों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दिया गया।
यहां उपस्थित माकपा नेता भागीरथ शर्मा, कांग्रेस की महिला नेत्री सुषमा कुमारी, अख्तर अंसारी, विस्थापित नेता करीम अंसारी, वाजिद अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में काला दिन माना जाता है। क्योंकि आज के ही दिन जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले में देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमला का आज 5वीं बरसी है।
वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा जिस काफिले को निशाना बनाया गया था, उसमें 2500 जवान शामिल थे। साथ हीं बीते दिनों झारखंड के हजारीबाग रहिवासी जवान करमजीत सिंह जो देश की सुरक्षा में लगे हुए थे, आतंकवादी हमले में शाहिद हो गए।
उनकी याद में भी 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
श्रद्धांजलि सभा में सरयू राय, अख्तर खान, मो. वाजिद, मो. करीम मियां, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद, सुनील कुमार, विजय पटेल, दिलेश्वर प्रजापति, दीप माला, गीता देवी, कुसुम कुमारी, रजनी देवी सहित काफी संख्या में गणमान्य शामिल थे।
51 total views, 2 views today