एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी मे ओवरमैन पद पर कार्यरत हेमंत कुमार को इंडियन नेशन माइन ऑफिसियल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (इनमोसा) सीसीएल सह सचिव बनाया गया है।
इनमोसा सीसीएल सह सचिव बनाये जाने पर 13 फरवरी को हेमंत ने कहा कि जो भी जिम्मेवारी संगठन ने उन्हें दिया है उस पर वे हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैं अपना कार्य विश्वसनीयता से करता हूं, आगे भी करता रहूंगा।
हेमंत को संयुक्त सचिव सीसीएल बनाये जाने पर बेरमो कोयलांचल में कार्यरत माइनिंग स्टॉफ में हर्ष देखा जा रहा है। क्षेत्र में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। बधाइयां देने वालों में अनिल सिंह, डीपी मौर्या, पवन सिंह, तुलसी महतो, जयराम सिंह, शशांक शेखर, आनन्द विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, बैजनाथ सिंह, मो. नौशाद खान, बालेश्वर महतो, राजेंद्र प्रसाद मण्डल, विजय कुमार महतो, संतोष कुमार मंडल, रमेश कुमार पासवान आदि मुख्य रूप से शामिल है।
65 total views, 3 views today