जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 13 फरवरी को जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। संपन्न जिला पर्यावरण समिति की बैठक में
सभी नगर निकायों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लैंड फिल साइट को प्राथमिकता से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। आयोजित बैठक में वायु प्रदूषण को लेकर बगैर वैध पॉल्युशन सर्टिफिकेट के परिचालन करने वाले वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। कहा गया कि राज्य सरकार की नीति के अनुरूप 15 वर्ष से पुराने सभी सरकारी वाहनों को स्क्रैप घोषित कर नीलाम किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में पराली जलाने पर भी प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में सारण के वन प्रमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, छपरा नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
72 total views, 1 views today