रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पिछरी पुराना पंचायत भवन में 13 फरवरी को ग्रामीणों की बैठक की गयी। अध्यक्षता आशीष पाल ने की।
आयोजित बैठक में कहा गया कि आसपास के पावर प्लांट के छाई एवं कोयला ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग से सड़क दुर्घटना एवं व्याप्त प्रदूषण से यहां का जनजीवन पूर्ण प्रभावित हो रही है। यहां के आम आवाम गंभीर बीमारी एवं आए दिन हाईवा वाहन से दुर्घटना होकर यहां के रहिवासियों की मौत हो रही है। कहा गया कि प्रशासन सिर्फ दिखावे का काम कर रही है। बैठक में कहा गया कि चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल से फूसरो जैनामोड़ मार्ग से चल रही है।
भारी वाहनों में छाइ ओवरलोड से परिचालन हो रहा है। साथ हीं कोयला की ढुलाई की जा रही है, वह फटा त्रिपाल, बिना खलासी एवं इंटर स्टेट की गाड़ी बिना झारखंड सरकार के निबंधन के चल रही है जो पूरी तरह अवैध है। बैठक में कहा गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) के आदेश का भी छाई व् कोयला परिवहन के दौरान कोई अनुपालन नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसी को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 मार्च को अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।
बैठक का संचालन संजय मल्लाह द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संजय मल्लाह, जगदीश महतो, अशोक महतो, काली सिंह, मनोज सिंह, विनोद महतो, तुलसी महतो, गौतम साव, टिंकू महतो, मुकेश सिंह, जगदीश महतो उर्फ जग्गू महतो, महेंद्र साव आदि रहिवासी मौजूद थे।
47 total views, 3 views today