लंबित दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निपटारे के आदेश
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी राजस्व कर्मचारियों को रजिस्टर टू को अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए रहिवासी जब मुख्यालय पहुंचते हैं, तो उन्हें समय पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इस समस्या के समाधान के लिए रजिस्टर टू को अंचल कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
55 total views, 3 views today