मुंबई। पुणे स्थित भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के क्लाइमेट रीसर्च ऐंड सर्विसेज के ऑफिस (Office of Climate Research and Services) की ओर से मिले एक डेटा से पता चला है कि जुलाई में हुई बारिश ने मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) और पुणे (Pune) के एक सदी के रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मुंबई में जुलाई में 1908 से अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है जबकि ठाणे और पुणे में 1901 के बाद से सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
अगले दो दिन में मुंबई 1908 में जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश (Rain) का रेकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। क्लाइमेट ऐप्लिकेशन ऐंड यूजर इंटरफेस के हेड पुलक गुहाठाकुर्ता ने बताया है कि मुंबई (Mumbai) में जुलाई में 28 तारीख तक कुल 1492 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है जो 1907 से केवल 8 मिलीलीटर कम है। वहीं, पुणे में 28 जुलाई तक 827.7 मिलीलीटर और ठाणे में 1,975.6 मिमी बारिश हो चुकी है। दोनों जिलों में पिछले 118 साल में एक महीने में होने वाली ये सबसे ज्यादा बारिश है।
गुहाठाकुर्ता ने कहा है कि जुलाई पश्चिम और सेंट्रल महाराष्ट्र में जुलाई में लगातार बारिश होती रही है। पिछले कई साल से लगातार बारिश कम ही होती है। 1 से 12 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हुई है जिसके बाद कुछ दिन के लिए बारिश रुकी लेकिन वापस और तेजी से आई। दरअसल, पहले बारिश करीब 10 दिन का ब्रेक लेकर होती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। रेकॉर्ड से यह भी पता चलता है कि मुंबई और पुणे में इस साल जुलाई में जुलाई 2016 की तुलना में दोगुना बारिश हुई है जबकि ठाणे में 2016 की जुलाई के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा बारिश हुई है।
730 total views, 3 views today