एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देशव्यापी सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी के नेतृत्व मे बीते माह 20 जनवरी से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट मे काम कर रहे इस्पातकर्मी और ठेकाकर्मीयों के बीच चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत 12 फरवरी को बीएसएल के तेरहवें विभाग इस्पात भवन मे काम करने वालो के बीच सदस्यता रशीद काटा गया। महामंत्री चौधरी के अनुसार झामुमो की सदस्यता लेने वालो की संख्या से यह स्पष्ट संकेत है कि सबका साथ सबका विकास सिर्फ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हीं संभव है।
उन्होंने कहा कि यह कहावत भी चरितार्थ हो गया कि हेमंत है तो सब सम्भव है, तथा हेमंत है तो हिम्मत है। उन्होंने जो राज्य की जनता से वादा किया उसे पूरा किया और कर रहें हैं। चाहे मईयां सम्मान राशि ₹2500/= प्रतिमाह देने का वादा हो या रोजगार के साथ साथ चहुंओर विकास की बात हो।
चौधरी ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट मे सिर्फ एक प्रदेश का नही बल्कि पूरे देश के सभी भाषा और समुदाय के रहिवासी काम कर रहे हैं। इनके बीच झामुमो का उत्साहित होकर हजारों की संख्या मे सदस्य बनना जय झारखंड मजदूर समाज के लिये भी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सदस्यता अभियान के अन्तिम दिन आगामी 20 फरवरी तक बोकारो स्टील प्लांट मे चलेगा। अन्त मे सभी इस्पातकर्मीं और ठेकाकर्मीयों को झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्य बनने के लिए महामंत्री बी. के. चौधरी ने साधुवाद दिया।
72 total views, 3 views today