सीसीएल प्रबंधन के रवैये के खिलाफ आंदोलन करने का लिया गया निर्णय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशन माइन ऑफिसियल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (इनमोसा) की एक बैठक 12 फरवरी को बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र के खास महल पीट आफिस मे आयोजित की गई। संचालन यूनिट सचिव शैलेन्द्र कुमार ने किया।
बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा इनमोसा की मांगों को नजर अंदाज करने तथा इनमोसा सदस्यों के समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर रोष जताया गया। बैठक में प्रबंधन के रवैये के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन एवं इनमोसा के बीच पूर्व में वार्ता में हुई थी, लेकिन मांगों पर प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी। इससे इनमोसा सदस्यों में आक्रोश बढ़ रहा है।
क्या है इनमोसा की मांगे
सीसीएल में माइनिंग सुपरवाइजर की कमी को दूर करने, माइनिंग सुपरवाइजरों को समयबद्ध प्रमोशन देने, सीसीएल की सभी समितियों में इनमोसा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, सभी क्षेत्रों में सुपरवाइजरों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था करने, इनमोसा का सदस्यता शुल्क सैलरी से काटने का आदेश निर्गत करने, आउटसोर्सिग के कार्यो के लिए अलग से सुपरवाइजरों की व्यवस्था करने आदि प्रमुख मांग शामिल है।
बैठक में बीएंडके क्षेत्र के एरिया सेक्रेटरी डी पी मौर्या सहित विनय कुमार, एस. एच. पूर्ति, सुरेंद्र मंडल, जयदेव मंडल, भरत पासवान, अमित कुमार, नितेश शेखर, मेघनाद, श्रीकांत, कृष्ण चारी, रवि शंकर, खेलू महतो, राजेंद्र कुमार, कैलाश, भूषण मांझी, सिकंदर, वारिशंकर, दीपक कुमार, बुधन सिंह, प्रगति प्रताप, अरुण सिंह, मनोज, देवेंद्र, शिशिर, अविनाश आदि शामिल थे।
38 total views, 2 views today