रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत स्थित सिलिसाडम गांव में 11 फरवरी को मडई पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यात्रा का प्रोग्राम मडई पूजा के नएके आनंद प्रसाद हांसदा एवं कदाम नाएके गोवर्धन हेंब्रम ने विधि विधान पूर्वक गांव में सुख समृद्धि को लेकर मड़ई पूजा की। इस उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रात भर चला।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने कहा कि मड़ई पूजा के आयोजन से गांव में शांति बहाल होती है। कहा कि मड़ई पूजा द्वारा भक्तगण द्वारा अच्छे फसलों की कामना की जाती है।
मौके पर अरविंद हांसदा, मांझी बाबा पुरानी युधिष्ठिर हेंब्रम, प्रसाद हांसदा, जयप्रकाश, सुनील, मनोज, चंद्रदेव, सर्वेश्वर, नंदू, शशिकांत, गुरदास, हरेण, रामलाल, सोमर, रंजीत, गणेश, रतन, मुकुंद, खगेंद्र किस्कू, अघनू इत्यादि शामिल थे।
25 total views, 25 views today