पोपुलेशन रिसर्च केंद्र की टीम द्वारा सदर अस्पताल व् अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा नामित टीम ने किया गहन जांच

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर पोपुलेशन रिसर्च केंद्र लखनऊ की दो सदस्यीय टीम ने सारण जिला मुख्यालय छपरा का दौरा किया। टीम के तीन दिवसीय दौरे के क्रम में दूसरे दिन 11 फरवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज और छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाला डाटा का भौतिक सत्यापन किया गया।

टीम में पोपुलेशन रिसर्च सेंटर लखनऊ के शोध अन्वेषक डॉ राम गोपाल और रिसर्च फेलो डॉ सविता शामिल है। टीम सदस्यों ने पहले दिन बीते 10 फरवरी को जिले के अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखरा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटसा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अपहर और सरायबक्स का निरीक्षण किया था, जहां विभिन्न विभागों में गहन जांच किया गया। इन केंद्रों पर विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की गई।

बताया जाता है कि जांच टीम सदस्यों ने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने अस्पताल में प्रसव कक्ष, टीकाकरण, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, एनसीडी स्क्रिनिंग (जैसे बीपी, शुगर, कैंसर) और इलाज से संबंधित अन्य डाटा का सत्यापन किया। इसके अलावा, अस्पताल में मरीजों के इलाज में उपयोग किए जा रहे उपकरणों और तकनीकी संसाधनों का भी मूल्यांकन किया गया। टीम ने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

इसमें दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों का कार्यक्षेत्र, कर्मचारियों का प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य केंद्रों में चल रही अन्य व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि टीम द्वारा किए गए निरीक्षण और सत्यापन के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी। इस रिपोर्ट में उन पहलुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिनमें सुधार की आवश्यकता है।

साथ ही, जिन क्षेत्रों में अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता है, उन पर भी रिपोर्ट में ध्यान दिया जाएगा, ताकि जमीनी स्तर पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम की इस जांच और निरीक्षण से यह उम्मीद की जा रही है कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाली समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा और जरूरी सुधार किए जाएंगे, ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इस मौके पर सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, लेखापाल बंटी कुमार, मासूमगंज सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएन प्रसाद, अमनौर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शेषांक शुभम मौजूद थे।

टीम करेगी मांझी स्वास्थ्य केंद्रों की भी जांच

बताया जाता है कि तीसरे दिन 12 फरवरी को टीम द्वारा सारण जिला के हद में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जांच की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी। बताया गया कि जिले में कुल 11 स्वास्थ्य केंद्रों का जांच किया जाना है।

 58 total views,  58 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *