रोजगार मेला में 538 अभ्यर्थियों में 104 का चयन शेष का शॉर्ट लिस्टेड-सहायक निदेशक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के तत्वधान में 11 फरवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेला बोकारो जिला के हद में चास स्थित आईटीआई परिसर में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त रोजगार मेला में कुल 14 नियोजकों द्वारा भाग लेने के लिए सहमति प्रदान किया गया था, जिसमें मैसर्स नोशन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), बैक एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग (छत्तीसगढ़), रश्मि मैनपॉवर सर्विस (धनबाद), मैसर्स कात्यानी यशी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड (जमशेदपुर), एनटीटीएफ (बैंगलोर), मेसर्स वेदा स्टील इंडस्टरीज (इंडस्ट्रियल एरिया बोकारो), एंड टु एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (बोकारो) एवं एसआईएस (बोकारो स्टील सिटी), लाइफ लाइन हॉस्पिटल (बायपास रोड चास बोकारो), एलआईसी ऑफ़ इंडिया (चास बोकारो), मेसर्स एएसएसपीएल (रांची), मेसर्स क्वाइस कॉर्प लिमिटेड (रांची), मेसर्स क्वाइस कॉर्प लिमिटेड (बोकारो) शामिल हुए। जिसमें कुल 3848 रिक्तियों के विरुद्ध लगभग 1200 आवेदकों ने भाग लिया।
दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो बम बैजु द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। उक्त रोजगार मेला में 538 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड तथा कुल 104 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (नियोजन) द्वारा रोजगार मेला में भाग लिये अभ्यर्थियों (आवेदकों) को बताया गया कि इस तरह के रोजगार मेला में नियोजकों एवं अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म मिलता है। बोकारो जिला झारखंड राज्य का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न योग्यताधारी आवेदकों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि युवा तकनीकी रूप से तैयार रहें, ताकि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।
बोकारो जिला में आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन करने के लिए कहा गया, ताकि नियोजनालय द्वारा एसएमएस द्वारा रिक्ति/रोजगार मेला से संबंधित सूचना उपलब्ध हो सके एवं रोजगार मेला में भाग लेकर सुनहरा अवसर का लाभ उठाया जा सके। सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त रोजगार मेला में कुल 104 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया गया एवं कुल 538 शॉर्ट लिस्टेड किया गया। साथ हीं इस अवसर पर कुल 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
रोजगार मेला के दौरान आयोजन के सफल संचालन के लिए किशोर कुमार सिन्हा, काशीनाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार दास, जयदेव कुमार, जयप्रकाश, अशोक कुमार, मुरारी पासवान, नंदुकुमार कार्यालय के कर्मचारी सक्रिय रहे।
33 total views, 33 views today