एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) में 10 फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यहां उत्खनन विभाग के अभियंता विनोद कुमार और फीटर कौलेश्वर ठाकुर के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन आरसीएमयू अमलो शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मैनेजर मुनीनाथ सिंह ने अभियंता विनोद कुमार और फीटर कौलेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर और उपहार देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की। आरसीएमयू सचिव गणेश मल्लाह ने कहा कि नौकरी करने वालों के लिए एक दिन सेवानिवृत निश्चित है। स्वास्थ्य का पूरा घ्यान और परिवार को समय दें। इस अवसर पर आउटसोर्सिंग इंचार्ज संतोष कुमार, कमल उपाध्याय, यूनियन प्रतिनिधि महफूज आलम, तापस मुखर्जी, प्रमोद कुमार, अभिजित कुमार, सुरेश कुमार आदि दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
21 total views, 21 views today