रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। खनन विभाग की मिलीभगत से बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडो में बांग्ला ईट भट्ठा धड़ल्ले से चलाया रहा है। अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का जिला उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा खनन विभाग के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड में सैकड़ों अवैध तरीके से ईट भट्टा संचालित हो रहा है, जिससे सरकार को प्रत्येक माह लाखों रुपए के राजस्व की चोरी हो रही है। जानकार बताते है कि इस बंगला ईंट भट्ठा में अवैध कोयला खपाया जाता है। कई बार खानापूर्ति के उद्देश्य से छापामारी की जाती है। माइनिंग विभाग को इसकी पूरी तरह जानकारी है कि ईंट भट्ठा कहां-कहां संचालित है। उसके बाद भी धड़ल्ले से चल रहा है बांग्ला ईंट भट्ठा।
यही हाल गोमिया प्रखंड के कथारा ओपी क्षेत्र के सरहचिया पंचायत दामोदर नदी तट, असनापानी दामोदर नदी तट का है, जहां दर्जनों अवैध बंग्ला ईंट भट्टा संचालित है। उक्त ईंट भट्टो में एक तो अवैध कोयला खपाया जाता है, दूसरे दामोदर नदी किनारे का अतिक्रमण कर मिट्टी निकासी कर नदी तट को खोखला बना दिया गया है।
तीसरे आसपास प्रदूषण फैल रहा है। इसपर स्थानीय प्रशासन किसी स्तर पर अंकुश नहीं लगा रही है। सूत्रों का मानना है कि जिले में अवैध तरीके से चल रहे सैकड़ो ईंट भट्ठा के चलते राजस्व देने वाला चिमनी भट्टा को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
35 total views, 35 views today