उच्च विद्यालय होसिर शाशि निकाय की बैठक में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र

विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में उच्च विद्यालय होसिर की शाशि निकाय की बैठक 10 फरवरी को आयोजित किया गया। उक्त बैठक में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद। मंत्री ने इस अवसर पर दो विद्यालय में कमरो का शिलान्यास किया।

जानकारी के अनुसार होसिर पूर्वी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय होसिर में 10 फरवरी को शाशी निकाय की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष पद के रूप में मनोनीत किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने मंत्री को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री योगेंद्र ने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, आधारभूत संरचना के विस्तार और छात्रों के सर्वांगीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय प्रबंधन ने मंत्री को स्कूल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। वहीं बैठक के बाद मंत्री दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई समारोह में भी शामिल हुए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

मौके पर विद्यालय के सचिव सुजीत प्रसाद, प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका आदि शामिल थे। वहीं कार्यक्रम के पश्चात मंत्री ने डीएमएफटी मद से स्वीकृत बोकारो जिला के हद में मध्य विद्यालय होसिर एवं मध्य विद्यालय स्वांग में क्लास रूम निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान करेगी, ताकि छात्रों को बेहतर अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध करने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, अमित पासवान, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, शांति देवी, बंटी उरांव, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, मो. असलम सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 

 39 total views,  39 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *