प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत के मानस स्थल मैथानटूंगरी में 10 फरवरी को श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर बैठक किया गया। आचार्य रामधाम शरण उर्फ़ गौरबाबा की अध्यक्षता मे ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई।
यूँ तो महायज्ञ के आयोजन को लेकर काफी देर तक चर्चा होती रही कि गत वर्ष आयोजित मानस यज्ञ के आय, व्यय का हिसाब ग्रामीणों को अबतक क्यों नही दिया गया? इतने करीब मे बैठक आयोजन होना भी चर्चा का विषय बना रहा। अंततः सर्वसम्मती से पुरानी कमिटी भंग की गयी और बड़ी मशक्कत उपरांत नई कमिटी बनी, जिसके अध्यक्ष पद पर कई वर्ष के बाद एक बार फिर रामबिलास रजवार को दायित्व सौंपी गई।
बैठम में कहा गया कि अध्यक्ष अपने मुताबिक समिति का विस्तार करेंगे। उपाध्यक्ष पद पर संजय विश्वकर्मा एवं अन्य, सचिव भगवान दास नायक, कोषाध्यक्ष राजू नायक, संरक्षक फुसरो के समाजसेवी निमाई सिंह चौहान एवं संतोष प्रसाद नायक का नाम आया है। ज्ञात हो कि मानस महायज्ञ का आयोजन आगामी होली पर्व के तुरंत बाद होना है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा पवन विश्वकर्मा, संजय मास्टर, श्यामलाल सिंह उर्फ़ शंकर, परमेश्वर महतो, बरुन मिश्र, कन्हाई रजवार, हिटलर रविदास, रोहित कमार, केशव रविदास, सुरेश कमार, सुरेश सिंह, कौलेश्वर कमार, कुंवर सिंह, महादेव कमार, नरेश कमार, रोकी कमार, निताई रजवार, भूषण महली सहित काफी संख्या मे स्थानीय मुहल्ले के रहिवासी शामिल थे।
101 total views, 101 views today