एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कहा जाता है किसी की जान बचाने से पुण्य काम अन्य कोई नहीं है। इसे सच कर दिखाया है झारखंड लोकतांत्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा बोकारो जिला सह सचिव मधुकर आनंद ने। उन्होंने बुरी तरह जल गये युवक की जान बचाने के लिए 9 फरवरी को बोकारो जेनरल अस्पताल जाकर रक्तदान किया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला जेएलकेएम जिला सह सचिव मधुकर आनंद उर्फ तुलु ने इलाज करा रहे युवक के लिए रक्तदान किया है। बता दे कि बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेंक (बुढीबागी) रहिवासी स्व. टेकलाल महतो के 19 वर्षीय पुत्र महावीर कुमार का दोनों पैर बुरी तरह से जल गया था। युवक का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल मे चल रहा है।
डॉक्टरों ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए खून उपलब्ध कराने को कहा। सूचना मिलते ही जेएलकेएम जिला सह-सचिव तुलु ने अपने सहयोगी साथियों के साथ बोकारो हॉस्पिटल पहुंचकर अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर जेएलकेएम नेता ने कहा कि रक्तदान महादान है, जरूरत पड़ने पर रक्तदान आवश्य करे, ताकि किसी का जीवन बचाने में सहायक बन सके।
107 total views, 1 views today