महाजुटान की तैयारी का जायजा लेने कॉ दीपांकर पहुंचे समस्तीपुर, बेतिया के लिए रवाना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के जन मुद्दे और चल रहे जनांदोलनों का महाजुटान आगामी 2 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में होगा। महाजुटान की तैयारी का जायजा लेने बीते 8 फरवरी की रात भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य मधुबनी से अचानक समस्तीपुर पहुंचे। उनके साथ मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा और एमएलसी कॉ शशि यादव भी थीं। उन्होंने जिला सचिव और उपलब्ध अन्य साथियों से महाजुटान की तैयारी का जायजा लिया।
इस अवसर पर कॉ दीपांकर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 10 साल की सरकार को बदल दी और अब बिहार की जनता 20 साल पुरानी भाजपा की नीतीश सरकार को बदल देगी। उन्होंने कहा कि सीमांचल की 100 किलोमीटर की पदयात्रा में कई जगहों पर ततमा और लोहार समुदाय के रहिवासियों ने स्मार पत्र देकर सरकार द्वारा की गई नाइंसाफी के सवाल को उठाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जेडीयू की डबल इंजन की सरकार ने इन समुदायों के साथ धोखाधड़ी की है, क्योंकि राज्य में लिए गए फैसले के मुताबिक जरूरी संवैधानिक संशोधन नहीं कराए गए। इस धोखाधड़ी और अपमान का बदला लेने का संकल्प लें। यहां से कॉ दीपांकर बेतिया के लिए निकल गये।
बीते 8 फरवरी को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल में अब आम जन नहीं है। मजदूर, किसानों, दलित- वंचितों, महिलाओं और नौजवानों का एजेंडा नहीं है। अधिकारी लूट में व्यस्त है और पुलिस, माफिया व् अपराधियों का गठजोड़ राज्य में काम कर रहा है। राज्य में मजदूरी घोटाला चल रहा है और अफसर- ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं। जनता के सवालों की अनुगूंज पटना के गांधी मैदान महाजुटान से होगी।
माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि महाजुटान की व्यापक तैयारी चल रही है। समस्तीपुर के सभी प्रखंडों से हजारों कॉमरेड साथी महाजुटान में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। जिला में सीमेंट और एल्युमिनियम फैक्ट्री में दो- दो जानलेवा दुर्घटनाएं हुई है, लेकिन प्रशासन मृतक मजदूरों के परिजनों के प्रति उदासीन बना हुआ है।
बैठक में जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह, ललन कुमार, अजय कुमार, फूलबाबू सिंह, जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुशवाहा, अमित कुमार, रौशन यादव, रंजीत राम, जयंत कुमार, राजकुमार पासवान, लोकेश राज, उदय कुमार, उपेंद्र राय, मनीषा यादव, फुलेंद्र सिंह, महावीर पोद्दार, अनिल चौधरी, राजकुमार चौधरी, महेश कुमार आदि ने रैली की तैयारी की रिपोर्ट रखी।
18 total views, 2 views today