राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापित रैयत आगामी 10 फरवरी को बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम आंदोलन करेंगे।
जानकारी के अनुसार आंदोलन की तैयारी को लेकर विस्थापित बेरोजगार द्वारा 7 फरवरी को बोकारो थर्मल क्लब मैदान में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष करीम अंसारी ने किया। बैठक में विस्थापित गांव नई बस्ती, राजा बाजार, बाजार टांड़, जरवा बस्ती, मोहली बांध, गोबिंदपुर, लहरिया टांड़, गैर मजरुआ बस्ती, नूरी नगर, बोड़िया बस्ती सहित अन्य विस्थापित गांवों के बेरोजगार उपस्थित हुए।
बैठक में उपस्थित विस्थापितों ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापित बेरोजगार को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है। विस्थापित गांव में बिजली पानी का भी घोर अभाव है। कहा गया कि उनकी मांगे पूरी नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष करीम अंसारी, मुबारक अंसारी, बबलू अंसारी, एजाज अली, ताहिर अंसारी, असगर अली, संजय कुमार यादव, रवींद्र महतो, वाजिद अली, हरीश यादव आदि उपस्थित थे।
28 total views, 28 views today