रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चास से पुरुलिया जाने वाली एनएच सड़क और आईटीआई मोड़ से रामगढ़ जाने वाली एनएच सड़क के मिलन वाले मोड़ के पास किनारे ही चास नगर निगम द्वारा फेंके गए कचड़े से निकलने वाली दुर्गंध तथा उसमें आग लगा देने से उठने वाले धुंए से सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को अत्यंत असुविधा हो रही है। साथ ही चारों तरफ का वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
चास नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की इस तरह खिल्ली उड़ाया जाना अत्यंत चिंतनीय एवं दुर्भाग्य पूर्ण है। यह दंडनीय अपराध भी है। इससे आम जनता परेशान है, परंतु चास नगर निगम को न कोई चिंता है न भय। रहिवासियों की शिकायत पर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ उर्फ मुकुल ओझा ने 7 फरवरी को उक्त स्थान का निरीक्षण किया तो पाया कि चास नगर निगम द्वारा इस प्रकार एनएच किनारे गंदा कचड़ा आम जनता के लिए अत्यंत ही परेशानी पैदा करने वाली बात है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चास नगर निगम के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे ऐसी गलतियां फिर नहीं दोहराई जाएं। क्योंकि इससे आम जनता अत्यंत परेशान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा कचरा फेके जाने पर जल्द हीं विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
24 total views, 24 views today