कलाकारों ने अपने अभिनय से अभिभावकों को झुमाया
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ पुरानी बोकारो रोड स्थित जीवन ज्योति मंदिर परिसर में बीते 6 फरवरी की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधालय के प्रधानाध्यापक नकुल महतो ने दीप प्रजवलित कर किया। कार्यक्रम में निशांत मौर्या ने देश भक्ति गीत एवं कविता गायन, शिवम् कुमार ने भाषण, राखी कुमारी, साक्षी कुमारी ने स्वागत गायन तथा अभिमिता कुमारी ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य से दर्शकों, श्रोताओं व् अभिभावकों का दिल को जीतने का भरपूर प्रयास किया।
कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में कलाकारों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के इस सम्मान समारोह के अवसर पर जीवन ज्योति मंदिर के प्रधानाध्यापक नकुल महतो ने कहा कि 15 वर्षों से संचालित इस विधालय मे अच्छे व् अनुभवी शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गरीब और असहाय छात्र-छात्राओं के लिए 25 प्रतिशत को निशुल्क शिक्षा की यहां व्यवस्था है।
विशेष परिस्थितियों में अनुदान की भी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। उक्त विधालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में नेपाल महतो, नीलम कुमारी, उमापद रजवार, सदानंद महतो, सीमा सिंह, किरण कुमारी, दीपिका, शोभा, सुहानी, प्रिया आदि शिक्षक व् शिक्षिका सहयोग कर रहे हैं।
24 total views, 24 views today