सीसीएल प्रबंधन ने मृतक के पुत्र को सौंपा नियुक्ति पत्र
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे सीसीएल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। ट्रेड यूनियन नेताओं तथा मृतक के परिजनों के दबाब के बाद घटना के दूसरे दिन प्रबंधन ने मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र सौंपा, उसके बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक मजदूर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर परियोजना का 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 6 फरवरी को गोबिंदपुर परियोजना के केटेगरी वन मजदूर भुनेश्वर यादव फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी करने के बाद मोटरसाईकिल से अपने निवास स्थान पेटरवार प्रखंड के हद में घरवाटांड़ जा रहा था। इस दौरान वह अचानक मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन तथा विभिन्न ट्रेड यूनियन नेता अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के पुत्र को नियोजित करने को लेकर प्रबंधन पर दबाब बनाया। इसके बाद दूसरे दिन 7 फरवरी की संध्या सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल जॉइनिंग लेटर मृतक के छोटे पुत्र संदीप कुमार यादव को कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल द्वारा दिया गया। इसके बाद बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल से शव को तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद, श्रमिक संघ प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, शमशुल हक, राजू स्वामी, रंजय कुमार सिंह, दयाल यादव, मथुरा सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
58 total views, 58 views today