प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चांदो ग्राम मे आगामी 19 मार्च से श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जाना है। महायज्ञ आयोजन को लेकर 6 फ़रवरी को आयोजन स्थल (स्कूल परिसर) मे धार्मिक ध्वजा श्रीहनुमान की विधि विधान से रोपन किया गया।
इस अवसर पर पूजा अनुष्ठान की समस्त विधान आचार्य सुरेन्द्र तिवारी ने सम्पन्न कराया। शंख ध्वनि एवं जय श्रीराम के नारे से पुरा मानस आयोजन स्थल गुंज उठा। मौके पर मुखिया पति राजेंद्र कुमार नायक, बद्री हज़ाम, वरुण नायक, नागेश्वर नायक, रामटहल नायक, महेश नायक, अमरदीप सिंह, रंजीत, राजेश, नरेश नायक, राजकुमार आदि उपस्थित थे।
60 total views, 60 views today