मंडल कारा में कैदियों की समस्या से रु-ब-रु हुए जिलाधिकारी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 6 फरवरी को जिला मुख्यालय छपरा स्थित मंडल कारा में आयोजित बंदी दरबार में कैदियों से संवाद किया। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के निदान के लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी समीर ने मंडल कारा में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों का लॉगबुक संधारित करने को कहा। उक्त लॉगबुक में प्रतिदिन कार्य कर रहे एवं बंद कैमरों की प्रविष्टि की जायेगी। एक सहायक अधीक्षक को इसका प्रभारी बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कैदियों की सहूलियत के लिए जेल में जगह – जगह शिकायत -पेटी लगाने को कहा गया। जेल परिसर में क्रियाशील रेडियो दोस्ती को वृहत स्वरूप देते हुए इसे व्यवस्थित करने को कहा गया।जिलाधिकारी द्वारा जेल के अंदर स्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
जेल परिसर के कोर्ट रूम के हाजत में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। मुख्य द्वार के समीप क्या करें, क्या नहीं करें से संबंधित जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश काराधीक्षक को दिया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, काराधीक्षक, गोपनीय शाखा प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today