रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पीरगुल में 5 फरवरी को वर्ग दशम के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
इस समारोह में विशेष कर विद्यालय के सचिव गौरी नाथ नायक, शिक्षाविद् सदस्य उमेश कुमार जायसवाल, शिक्षा प्रेमी फ़तु राम मुंडा, समाज सेवी घनश्याम महतो, पंचायत समिति सदस्य पति बीरेंद्र मुंडा आदि ने अपने संबोधन में छात्रों को चरित्र निर्माण के साथ मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने का शुभ कामना दी। साथ हीं उन्हें लगन से पढ़ाई करने का संदेश दिए।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ जीत लाल महतो ने कहा कि विद्यालय में प्रारंभिक काल से ही मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ बच्चे उत्तीर्ण होते रहे हैं। हमें आशा है कि इस वर्ष भी सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा में सफल होंगे। अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए डॉ महतो ने सभी विषयों पर तैयारी के टिप्स दिए। अपने शुभ कामना सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के सारे पाठ्य क्रम को पूरा कर दिया गया है।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी अपनी ओर से सभी छात्र छात्राओं को शुभ कामना दी। शुभकामना देनेवालों में विशेष कर दिनू राम मांझी, रुपेश कुमार पांडेय, हीरा लाल महतो, राधगोविंद महतो, समीर अली शामिल थे। इस अवसर पर विद्यालय के आदेशपाल गोपी साव एवं रानी कुमारी सहित वर्ग छठा से लेकर वर्ग दशम के सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे। मौके पर छात्राओं ने विदाई से संबंधित गीत प्रस्तुत की।
34 total views, 34 views today