प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार-गोमिया मुख्य पथ के साड़म बाजार में जाम लगने के कारण दो पक्षों में झड़प हो गयी। स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर गोमिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म बाजार के मुख्य सड़क में आये दिन जाम लगने के कारण सुर्खिया में बनी रहती है। इस कारण कभी कभी आपस मे झड़प भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला 5 फरवरी को सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साड़म के मंडई टोला रहिवासी संदीप कुमार एवं आदित्य कुमार ने गोमिया थाना में आवेदन देते हुए कहा कि वे दोनों साड़म बाजार से होसिर के तरफ जा रहे थे।
इस बीच रांची से चलकर गोमिया आ रही अजय बस जाम के कारण बाजार में फस गयी। तभी उन्होंने देखा कि बस के आगे भाट टोला रहिवासी मुबारक राय का एक टेम्पू खड़ा है। दोनों ने मुबारक राय से अपने टेम्पू को बस के आगे से हटाने को कहा। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। मारपीट के क्रम में संदीप के कान में चोट लगने से खून बहने लगा।
घायल संदीप के अनुसार उसके कान में सोने की बाली थी, जिसे आरोपियों ने लूट लिया। इस बीच दोनो पक्ष की ओर से दर्जन भर रहिवासी आमने सामने आ गए। बताया कि इस दौरान थोड़ी देर के लिए साड़म का माहौल बिगड़ गया।
सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस त्वरित उक्त स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। साथ हीं पुलिस दोनों पक्षों को थाना आने को कहा।
इस तरह गोमिया पुलिस की सूझबूझ से साड़म का माहौल एक बार फिर बिगड़ने से बच गया। दूसरी ओर मुबारक राय ने उस पर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है। राय के अनुसार संदीप और आदित्य ने ही उसके साथ मारपीट की है, जिससे उसके हाथ और पैर मे चोट लगी है।
27 total views, 27 views today