ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति 5 फरवरी को स्वयं मध्यस्थता केंद्र पहुंचकर दो पक्षों के बीच स्पेशल चेक बाउंस से संबंधित लोक अदालत को लेकर समझौता कराने का कोशिश करते नजर आए।
बताते चले की सर्वोच्च न्यायालय तथा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुकदमों का निष्पादन को लेकर दोनों पक्षों के बीच में समझौता कराकर मामला का निष्पादन करने का प्रयास किया जाता है। जिसे लेकर न्यायालय से मुकदमा को मध्यस्थता केंद्र भेजा जाता है। जहां मध्यस्थ अधिवक्ता द्वारा समझौता करने को लेकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जाता है।
दोनों पक्षों के अधिवक्ता भी मौजूद रहते हैं। जिसे लेकर एक मामला जो समझौता के लिए मध्यस्थता केंद्र में है। उस मामले में मध्यस्थ अधिवक्ता के साथ एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति स्वयं मध्यस्थता केंद्र पर पहुंचे और मध्यस्थ अधिवक्ता विश्वनाथ के साथ वे भी समझाने का प्रयास किया। जिसमें सफलता मिली और आने वाले समय में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाएगा।
इस अवसर पर मध्यस्थ अधिवक्ता तपन कुमार डे और सुभाष कटरियार, अधिवक्ता मो. शबीर, मुरली मनोहर वर्धन, दीपक कुमार गुप्ता, कृष्णा रजक, उपासी कुमारी, वीणा देवी, अतिशय कुमार आदि उपस्थित थे।
36 total views, 6 views today