एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री आवास योजना में जाॅब कार्ड की अनिवार्यता के बाद जाॅब कार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही का खेल चल रहा है। इस खेल को खत्म करने के लिए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार सुमित से भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल मिलकर प्रखंड परिसर से जाॅब कार्ड शिविर लगाने की मांग की है।
उक्त बातें बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 4 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के रहीमाबाद शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी एवं प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा के आतिथ्य में की गयी।
बैठक में रजिया देवी, रधिया देवी, रजनी देवी, किसमत देवी, तिला देवी, उर्मिला देवी, इंदू देवी, सविता देवी, गुलजरिया देवी आदि उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ताजपुर के जनता मैदान में आगामी 16 फरवरी को स्कीम वर्कर्स का कन्वेंशन करने, 9 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया।
33 total views, 33 views today