प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के पटेल नगर रहिवासी सह मेघदूत मार्केट स्थित गिफ्ट सेंटर के प्रोपराइटर 41 वर्षीय जिनेश टोलिया का 4 फरवरी को हार्ट अटैक होने से निधन हो गया।
बताया जाता है कि रहिवासियों ने टोलिया को तकलीफ होने पर केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी ले गये, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक टोलिया व्यवहार कुशल और मृदुभाषी थे। उक्त जानकारी हरिश दोशी उर्फ राजू भाई ने दी।
व्यवसायी जिनेश टोलिया के निधन पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर. उनेश व कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सहित जीएसटी मनोज कुमार सिंह, फुसरो बाजार के व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, इलियास हुसैन, जावेद खान, मोहम्मद रियाज अंसारी, मोहम्मद रईस आलम, सुशांत राईका, अभय कुमार सिंह, भोला दिगार आदि ने शोक व्यक्त किया है।
27 total views, 27 views today