रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नम्रता जोशी ने प्रधान मंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर 4 फरवरी को प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों एवं पंचायत सेवकों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की।
बैठक में बीडीओ जोशी ने कहा कि कसमार प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हैं। इसी के मद्देनजर सर्वे एवं जागरूकता को लेकर बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि आवास योजना का लाभ जरूरत मंद रहिवासियों को मिले, इसके लिए सही तरीके से सर्वे होनी चाहिए। जिसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सही लाभुको का चुनाव कर ग्राम सभा में पारित करें। साथ ही इसमें प्रयुक्त अन्य कर्मी को भी निर्देश दिया गया कि किसी के बातों में न आकर सभी मापदंडों को ध्यान में रखकर आवास योजना के लिए प्रारूप तैयार करें।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख नयोति कुमारी डे, उप प्रमुख संजू देवी, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत कुमार पांडेय, दिलीप महतो, नगेंद्र कुमार नायक, रवि कुमार रजवार, प्रिय देवी इत्यादि के अलावे सभी पंचायतों के पंचायत सेवक आदि उपस्थित हुए।
35 total views, 35 views today