आगामी 7 फरवरी को होगा प्रतिमा का विसर्जन
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। पुलिस की निगरानी में बोकारो थर्मल के विभिन्न स्थानों में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तथा धूमधाम के साथ मनाया गया।
जानकारी के अनुसार विभिन्न पूजा समितियों की ओर से पूजा स्थलों में बच्चों के बीच कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करायी जा रही है। बताया जाता है कि, पूजा समिति बोकारो थर्मल की ओर से जीएम कॉलोनी में भव्य पंडाल का निर्माण कर एवं मीना बजार लगाकर पूजा करवाई जा रही है।
बताया जाता है कि बीते तीन फरवरी से शुरू हुए मां सरस्वती पूजा की प्रतिमा का विसर्जन आगामी सात फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान नृत्य, होजी सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। वही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह दल बल के साथ सभी पूजा पंडालों में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वे इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहें है। साथ ही थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष माथा टेक कर आशीर्वाद भी लिए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सिंह सहित बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक ए मेहता, मनोज मंडल सहित पूजा समिति के कार्यकर्ताओ में अध्यक्ष रिंकू सिंह, उपाध्यक्ष विश्वजीत, शैंकी भाटिया, कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, संतोष गुप्ता, जसपाल सिंह, मलकीत सिंह, तापोस बोस, तिलक सनी, लेबिट, अरिहंत, आयुष दुबे, अंकित यादव, बाबूलाल यादव व् अन्य उपस्थित थे।
38 total views, 38 views today