प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 4 फरवरी को कैंसर उन्मूलन अभियान के तहत जिला एनसीडी कोषांग बोकारो द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएचसी पेटरवार के अधीनस्थ अंगवाली स्थित एचडब्लूसी (स्वास्थ्य केंद्र) में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचओ अजीबुन निशा के नेतृत्व मे शपथ लिया। यहां शपथ लिया गया कि आज की लत से अपने आपको मुक्त करें। चाहे जो जीवन सुखदाई, तम्बाकू को त्यागो भाई आदि नारे भी लगाए गये। मौके पर सीएचओ अजीबून निशा के साथ एएनएम कुमारी बबिता, प्रतिभा कुमारी, सहिया किरण देवी, बिन्देश्वर कपरदार, गौरव कपरदार, मो. सकुर अंसारी आदि शामिल थे।
एक अन्य समाचार के अनुसार विश्व कैंसर दिवस पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद ने 4 फ़रवरी को अपराह्न अंगवाली नहर चौक पर संतोष कपरदार, सरजू रजवार, अमर मिश्रा, रोहित नायक आदि दर्जनों ग्रामीणों के साथ नशामुक्त अभियान को बल दिया गया। इस अवसर पर कहा गया कि तम्बाकू के रूप अनेक, उससे मिलती पीड़ा अनेक, परन्तु अंत केवल एक।
44 total views, 44 views today