प्रखंड क्षेत्र में आवास विहीन परिवारों को चिन्हित करने के लिए कर्मी द्वारा घर-घर सर्वे

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी अरोमा मोदी ने 4 फरवरी को बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास विहीन प्रतिक्षा सूची में छुटे योग्य परिवारों का नाम आवास प्लस एप्प, 2024 के माध्यम से बीते 10 जनवरी से संबंधित पंचायत के सर्वेयर के द्वारा जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च तक यह कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सोनपुर के सभी 23 पंचायत में आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को अपने-अपने पंचायत में आवास विहीन परिवारों को चिन्हित करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनका पूर्व से पक्का मकान नहीं है, जिसके परिवार के किसी सदस्य को पूर्व से आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं है, परिवार के कोई सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है, परिवार का मासिक आय 15000/- रूपये से कम है आदि मापदंड पूर्ण करने वाले लाभार्थी संबंधित पंचायत के आवास सर्वेयर से सम्पर्क स्थापित कर अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में जुड़वा लें। यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम सम्मिलित करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड की आवश्यकता होती है। जॉब कार्ड बनवाने के लिए संबंधित पंचायत के आवास सर्वेयर को परिवार के सभी सदस्य के आधार की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है।

जो देना हर लाभुकों को जरूरी है।जॉब कार्ड मनरेगा कार्यालय के द्वारा निःशुल्क बनाया जाता है। सभी योग्य लाभार्थी से अनुरोध है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेक्षण सूची में जुड़वाने के लिए किसी भी बिचौलिया के बहकावे में मत आये। न हीं उन्हें किसी प्रकार एक पैसा भी दें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार के समस्या होने पर प्रखंड कार्यालय सोनपुर से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

जिन पंचायत में आवास सहायक या पंचायत रोजगार सेवक को आवास विहीन परिवारों को चिन्हित करने की जिम्मेवारी सौपी गई है उनमें अविनाश कुमार शिकारपुर, निवेदिता रानी डुमरी बुजुर्ग, रवि रंजन चतुरपुर, रत्नाकर कुमार गंगाजल, अमलेश कुमार राय नजरमीरा, पंकज कुमार परमानंदपुर, मेराज आलम रसुलपुर, जितेन्द्र कुमार गोविंदचक, अमर सिंह हासिलपुर, शैलेश कुमार जहाँगीरपुर, राजीव कुमार मिश्रा
शाहपुर दियारा, जितेन्द्र कुमार राय गोपालपुर, जगजीवन राम खरीका, जितेन्द्र प्रसाद सबलपुर पछियारी, राजीव रंजन कुमार भरपुरा, जितेन्द्र मांझी दुधैला, महावीर कुमार शर्मा कसमर, नवीन कुमार सिंह सबलपुर पूर्वी, धनंजय कुमार राम सबलपुर उत्तरी, दुर्गा दास कल्याणपुर, राकेश कुमार सबलपुर मध्यवर्ती, शिवशरण दास नयागांव, शंभुनाथ राम सैदपुर शामिल हैं।

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *