एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन एचएमएस से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन द्वारा 3 फ़रवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में राकोएमयू कथारा क्षेत्र द्वारा अस्पताल के वरीय चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के सिंह की पदोन्नति मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम की पदोन्नति होने पर सम्मानित किया गया। यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह के नेतृत्व में संगठन के साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर चिकित्सको को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर सम्मानित करनेवालो में यूनियन के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष नागवंत प्रसाद, जारंगडीह शाखा सचिव खगेश्वर रजक, महाप्रबंधक कार्यालय से शक्ति सिंह, विकास सिंह, स्वांग गोविंदपुर से सुधीर सिंह, कृष्णा सिंह, बहादुर कहार, रामराज चौहान, नवल सिंह, अजय यादव, शिव कुमार राम, प्रदीप यादव इत्यादि शामिल थे।
38 total views, 38 views today