एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में रूक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो के प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर बाल मेला 2025 का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद बच्चों द्वारा विधिवत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मेले में विभीन्न प्रकार के विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं हस्त कला से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी गई। इस मेले में कुल 18 प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें विज्ञान के चार, गणित के दो, सामाजिक विज्ञान के तीन एवं हस्त कला के भी तीन स्टॉल लगाये गये थे।
जानकारी के अनुसार बाल मेला में विज्ञान में कक्षा दशम से नमन गुप्ता ने इलेक्ट्रीसिटी जेनेरेशन टू वेस्टेज, गणित में वर्ग आठ से आकांक्षा सिन्हा ने पाइथागोरस थियोरम। सामाजिक विज्ञान से वर्ग 3 के इफत अंजुम ने लूनर इकलिप्स, हस्त कला में शिवम कुमार राव ने राम मंदिर के प्रारुप को तैयार किया।
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फुड स्टॉल जैसे इडली, मोमोज, चाट-पकौड़े, समोसा आदि स्वादिष्ट व्यंजनों के फुड स्टॉल लगे थे, जो बच्चों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत भारती ने सभी स्टॉलों का अवलोकन करते हुए बच्चों की प्रतिभा को सराहा। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिका मौजुद रहे।
30 total views, 30 views today