मुख्य सचिव ने सपरिवार किया बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना

मुख्य सचिव ने नमामि गंगे कालीघाट का भी किया मुआयना

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर 3 फरवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित गंगा एवं गंडक नदियों के संगम सहित विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। इस मौके पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सपरिवार जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

जानकारी के अनुसार वसंत पंचमी के अवसर पर अहले सुबह से ही नदी घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ जुटी हुई थी। साधु गाछी सोनपुर के नमामि गंगे योजना से निर्मित सभी घाटों पर वसंत पंचमी स्नान को लेकर दिनभर चहल – पहल बनी रही। पुल घाट उत्तर, भारत वंदना घाट, विजय चौपाटी घाट, कष्टहरिया घाट, गजेन्द्र मोक्ष घाट, कांच मंदिर घाट, कबीर पंथी घाट, काली घाट, गोकर्ण दास काली घाट आदि घाटों पर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं ने दक्षिणेश्वरी माता काली, श्रीराम जानकी, राधा कृष्ण, आप रुपी गौरी शंकर, श्रीदेवी, भूदेवी, लक्ष्मी देवी, भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष, सूर्य व् शनि देव एवं बाबा हरिहरनाथ का दर्शन पूजन किया। शिवालयों में जलाभिषेक का दौर भी चला। सबलपुर में शांति धाम गोरखाई नाथ स्थान में संगमेश्वर महादेव आदि की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर परिसर में मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला एवं अन्य सदस्यों ने मुख्य सचिव मीणा का स्वागत और सम्मानित किया।

मुख्य सचिव मीणा पैदल ही घाट पर पहुंचे, जहां नमामि गंगे कालीघाट का दृश्यावलोकन किया। उन्होंने काली घाट से ही वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कौनहारा घाट, रामचौड़ा और नदी मार्ग से पटना की निकटता और उसकी प्राकृतिक सौंदर्य को देखा और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।उनके साथ सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नवल कुमार, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 32 total views,  32 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *