20 हज़ार भारतीयों की होगी घर वापसी

संवाददाता/ नई दिल्ली। सऊदी अरब में अवैध रूप से रह रहे भारतीय लोगों के परिवार वालों के लिए खुशखबरी है। अरब में नौकरी के लिए जाने वालों या कबूतरबाजी के शिकार, वीजा सीमा की अवधि पूरी होने के बाद भी वापस नहीं आए व किसी मजबूरी के तहत फंसे करीब 20 हजार भारतीय नागरीकों को सऊदी अरब ने राजमाफी दे दी है।

खबर के मुताबिक सऊदी अरब में विभिन्न कारणों से फंसे लोगों के परिवारिक सदस्यों के लिए खुशखबरी है। गलत हाथों में जाकर अरब में फंसे करीब 20 हजार भारतीय तीन महीने के भीतर अपने वतन वापस लौट पाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु के लोग हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग हैं।

इस बारे में भारतीय दूतावास के लोक कल्याण परामर्शक अनिल नौटियाल ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई ‘राजमाफी’ के तहत मंगलवार तक 20, 231 लोगों के भारत लौटने के लिए अर्जी दाखिल की गई है। एजेंटों द्वारा नौकरी का सब्ज बाग दिखाकर खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। ऐसे एजेंटो के चक्कर में फंस कर सऊदी अरब में फंसे लोगों को 90 दिनों के अंदर भारत भेजने के लिए अरब सरकार की ओर से रियाद में विशेष सेंटर बनाया गया है।

जहां भारतीय अपने वतन लौटने की अर्जी दाखिल कर सकते हैं। भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे सभी भारतीयों के वापस घर लौटने की अपील की थी। इससे पहले 2013 में भी इसी तरह का एक ऑफर दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ रियाद और जेदाह में रहने वाले भारतीयों के लिए ही था। लिहाजा काफी लोग अपने वतन नहीं लौट पाए थे।

 264 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *