एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। एचएमएस से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (आरकेएमयू) ढोरी क्षेत्र के कमिटी का पुनर्गठन किया गया है। यह गठन कुंज बिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक कर किया गया। जिसकी प्रतिलिपि सभी नये प्रतिनिधि ने सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक के नाम अमला अधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन कुमारी माला कुमारी को एक फरवरी को दिया।
सौंपे गये पत्र में कहा गया कि यूनियन का ढोरी क्षेत्रीय संरक्षक कुंज बिहारी प्रसाद, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, सचिव महारूद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद, अभिषेक शर्मा तथा रविन्द्र साहनी को बनाया गया। इसके अलावा सह सचिव अभिजीत बाउरी, अनिल मोदी तथा रवि कुमार साहनी, संगठन मंत्री चन्दन कुमार चौहान, उप संगठन मंत्री उमा शंकर तथा कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिन्हा को बनाया गया है।
इस अवसर पर यूनियन संरक्षक कुंज बिहारी प्रसाद तथा सचिव महारुद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह कमिटी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पूनर्गठन किया गया है। यूनियन का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की समस्या का निराकरण करना है। साथ ही यूनियन को मजबूती प्रदान करते हुए नए सदस्य को जोड़ा जाएगा। कहा गया कि मजदूरों का हमारे यूनियन के तरफ रुझान बढ़ रहा है। दूसरे यूनियन से भी साथी सदस्य हमारे यूनियन के तरफ उम्मीद की किरण से देख रहे है और यूनियन की सदस्यता ले रहे है।
35 total views, 35 views today