अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला है केंद्रीय बजट-इलियास

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। एक फरवरी को पेश किए गये केंद्रीय बजट को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध व्यवसायी तथा जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ने भिन्न भिन्न प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध व्यवसायी इलियास हुसैन ने संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आम बजट की सरहाना की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट आम जनता के हित में है, जिसमे सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्‍स पेयर्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्‍स नहीं देना होगा।

कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवा को भी सस्ता करने का ऐलान बजट में किया गया है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवा खरीदते हैं। कहा कि मध्यम वर्ग के लिए यह बजट सराहनीय है।

व्यवसायी ने कहा कि बजट में 12 लाख तक का आयकर छूट दी गई है। कैंसर की दवाई, मोबाइल, टीवी सस्ते होंगे। लेकिन झारखंड के लिए कुछ स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया, यह निराशाजनक है। कहा कि वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत करने की बात कही है। खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं। कुल मिलाकर यह बजट आम जनों के हित का बजट है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेशनल कौंसिल मेंबर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि इस बजट में करदाताओं को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन आम जनों को महंगाई, सरकारी सहायता में कटौती और रोजगार के अवसरों की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *