गोमिया विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद का महाविद्यालय में किया गया स्वागत

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में एक फरवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गोमिया विधायक सह राज्य के पेय जल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद का स्वागत सह सम्मान किया गया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी द्वारा मंत्री को 51 किलो का फूल माला पहनाया गया तथा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा चंदन लगा कर एवं पुष्प वर्षा कर मंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को मंत्री व् अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। छात्राओं द्वारा मंत्री के स्वागत में हिंदी एवं संथाली में स्वागत गान गा कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में मंत्री प्रसाद ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि गोमिया विधानसभा में वर्ष 2016 के पूर्व उच्च शिक्षा के लिए एक भी बेहतर कॉलेज नहीं था। उन्होंने गोमिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज दिया। कहा कि तेनुघाट में डिग्री कॉलेज में शिक्षा का स्तर तो अच्छा है, पर व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। पूर्व में उन्होंने व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया था, परन्तु परिस्थिति में बदलाव हो जाने के कारण कुछ कार्य नहीं हो पाया। अब प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय की कमी को दूर किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि चूंकि तेनुघाट से पुराना संबद्ध है इंटर कॉलेज हो या डिग्री कॉलेज। दोनों कॉलेजों की स्थिति से वे परिचित है। उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्यों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। छात्र छात्राओं के पठन पाठन में होने वाली समस्याओं को दूर करूंगा। आने वाले समय में महाविद्यालय की दिशा और दशा बदला बदला सा नजर आएगा।

उपस्थित सभी छात्रों से उन्होंने कहा कि अपने माता पिता के सपनों को पूरा करे। सभी माता पिता को अपने बच्चों से उम्मीद रहती है। जो छात्र अभाव में रहकर पढ़ता है, वही इतिहास रचता है। समस्याओं से जूझना सीखे।
समारोह में महाविद्यालय के शिक्षाविद प्रो. डॉ मुकुंद रविदास विनोद बिहारी महतो विश्व विद्यालय कोयलांचल धनबाद एवं प्राचार्य सुदामा तिवारी ने भी संबोधन किया। साथ हीं महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया।

मौके पर प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, महावीर यादव, कालीचरण महतो, रावण मांझी सहित सभी शिक्षा कर्मी कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे।
वहीं एक अन्य जानकारी के अनुसार तेनुघाट पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री योगेंद्र प्रसाद को फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान तेनुघाट में जर्जर प्रेस क्लब का मरम्मत करने तथा तेनुघाट में रह रहे रहिवासियों को जमीन और मकान को लीज करने की मांग की गई। मंत्री प्रसाद ने उपस्थित रहिवासियों की समस्याओं को बारी बारी से सुना और समस्याओं का निष्पादन करने का भरोसा दिया।

मौके पर तेनुघाट पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शास्त्री साह, कनीय अभियंता रोहित कुमार मंडल, कनीय अभियंता पेटरवार प्रतीक सिन्हा, गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, आईएल थाना प्रभारी प्रफुल कुमार, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, श्रीराम हेंब्रम, अधिवक्ता अजीत कुमार लाल, रमेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ निशु सिन्हा, सुभाष कटरियार, दिलीप हेंब्रम, राजन नायक, पंकज नायक, संजय शर्मा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *