सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में प्रभारी वरीय चिकित्सक डॉ हरिपद हेम्ब्रहम ने पदभार ग्रहण किया है।
जानकारी के अनुसार डॉ हरिपद हेम्ब्रहम ने बिहार के भागलपुर से वर्ष 2002 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। इसके पश्चात वे गुजरात मे वर्ष 2003 से 2005 तक सेवारत रहे। तत्पश्चात वे झारखंड के सराईकेला खरसाँवा, गुमला एवं चाईबासा में भी उत्कृष्ट सेवा दे चुके हैं। इसके पश्चात कोल्हान क्षेत्र में वर्ष 2022 में स्थानांतरण के उपरांत
मझगांव में कार्यरत रहे।
वर्तमान में मझगाँव से बड़ाजामदा सीएचसी स्थानांतरण के उपरांत उन्हे नए सीरे से क्षेत्र के रहिवासियों की सेवा करने का अवसर मिला है। प्रभारी वरीय चिकित्सक डॉ हेम्ब्रहम
ने एक फरवरी को बताया कि प्राथमिक चिकित्सा का दायरा, घायल या बीमार व्यक्ति को तुरंत और प्रारंभिक चिकित्सा सहायता देना है। प्राथमिक चिकित्सा के ज़रिए, चोटों की गंभीरता को कम किया जाता है और किसी भी संभावित दीर्घकालिक हानि को रोका जाता है।
वरीय चिकित्सक डॉ हेम्ब्रहम ने बताया कि चिकित्सक के कुछ कर्तव्य है, जिसमे मरीज़ों का सही निदान करना, मरीज़ों को उपचार देना, मरीज़ों की प्रगति पर नज़र रखना, मरीज़ों को पर्याप्त जानकारी देना, मरीज़ों के साथ धैर्यवान और सहज होना, मरीज़ों की गोपनीयता का सम्मान करना, मरीज़ों का इलाज शुरू करने के बाद उनकी उपेक्षा नहीं करना, मरीज़ों के साथ अनुचित व्यवहार न करना एवं मरीज़ों के विश्वास के अनुकूल उन्हे पूर्णत: स्वास्थ्य लाभ देने के लिए समर्पित हो कार्यरत रहना है।
34 total views, 34 views today