एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कड़कड़ाते ठंड को देखते हुए बेरमो के प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी द्वारा लगातार क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है, ताकि गरीब गुरबो को ठंड से ठिठुड़ने नहीं दिया जा सके।
इसी क्रम में 31 जनवरी को प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने बोकारो जिला के हद में बेरमो चार नंबर स्थित टीना धौड़ा में जरूरतमंद रहिवासियों के बीच कंबल का वितरण की। इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी भारती देवी, शांति देवी, मालती देवी, बीणा देवी, राजमति देवी आदि दर्जनों महिला उपस्थित थी।
26 total views, 26 views today