मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) को एक और झटका लगा है। पूर्व मंत्री सचिन अहीर के बाद एनसीपी की महाराष्ट्र महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra wagh) ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, चित्रा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि अभी उन्होंने इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है। लगातार दो बड़े नेताओं के पार्टी को अलविदा कहने से एनसीपी अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और नेताओं के छूटते साथ से पार्टी का महाराष्ट्र में जनाधार खतरे में दिखाई पड़ने लगा है। चित्रा ने अपने इस्तीफे की कोई स्पष्ट वजह तो नहीं बताई। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ‘मैं नेशनलिस्ट महिला महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष पद और एनसीपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘महाराष्ट्र में महिलाओं की आवाज बनने और सेवा का अवसर देने के लिए शुक्रिया।’ लगातार पार्टी छोड़ रहे नेताओं के चलते संकट से गुजर रही पार्टी के लिए ठाणे में एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवन कराया। यह हवन एनसीपी नेता कालिदास देशमुख की ओर से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि नेताओं के पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए हवन कराया जा रहा है।
404 total views, 2 views today