गलत तरीके से कराया जा रहा है नाली निर्माण का काम

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। ग्रामीण विकास विभाग,विशेष प्रमंडल के डीएमएफटी मद से बोकारो जिला के हद में जैनामोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (फुसरो रोड) से ऐनजेएसकॉलेज (बाँधडीह उत्तरी) तक आरसीसी नाला का निर्माण किया जा रहा। इस निर्माण को माँ सम्लेश्वरी इंटरप्राइजेज के द्वारा घटिया तरीके से किया जा रहा है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर संवेदक की मनमानी पर रोक लगाने की मांग किया गया है। पत्र में कहा गया हैं कि, बहुत जगह (ईट से बना) पुरानी नाली में ही नाले का निर्माण किया जा रहा है, जबकि नये नाले का निर्माण पूर्ण करना है। कहा गया हैं कि संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। संवेदक की पहुंच बड़े अधिकारियों व् मंत्री के रहने के कारण जिले के अधिकारी जांच करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिसके चलते मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है। जबकि नये नाले का निर्माण बजट लगभग 1 करोड़ 40 लाख है।

यह नाली निर्माण नए सिरे से बनाने के लिए आवंटन प्राप्त है। बावजूद इसके यह निर्माण मनमानी तरीके से किया जा रहा है। स्थानीय रहिवासी छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री को गलत तरीके से हो रहे कार्यों की जांच कराने एवम् संबंधित विभाग के अधिकारी पर लगाम लगाकर कार्रवाई करने की मांग की हैं, ताकि नाला निर्माण भ्रष्टाचार की भेट नहीं चढ़ जाए।

 

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *