नौकरी करने वालों के लिए एक दिन सेवानिवृत निश्चित है-मुनीनाथ सिंह
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो साइडिंग में 31 जनवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें साइडिंग के लिपिक भुनेश्वर महतो और बलराम बाउरी के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गईं।
विदाई समारोह का संचालन जनता मजदूर संघ के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय ने किया। समारोह मे मुख्य अतिथि मैनेजर मुनीनाथ सिंह ने सेवानिवृत कर्मी भुनेश्वर महतो और बलराम बाउरी को अंग वस्त्र और उपहार देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
मैनेजर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नौकरी करने वालों के लिए एक दिन सेवानिवृति निश्चित है। कहा कि रिटायर होने के बाद अब अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दें और परिवार को समय दें। इस अवसर पर सेल ऑफिसर विवेक सिंह, साइडिंग मैनेजर प्रदीप कुमार, आउटसोर्सिंग इंचार्ज संतोष कुमार, यूनियन प्रतिनिधि गणेश मल्लाह, विकास सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, जयनाथ मेहता, प्रमोद सिंह, उदय सिंह, आनंद विश्वकर्मा सहित दर्जनो कामगार उपस्थित थे।
39 total views, 39 views today