एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कथारा-फुसरो मार्ग पर जवाहर नगर मोड़ मुख्य मार्ग में
ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाईवा वाहन को स्थानीय रहिवासियों ने 31 जनवरी को रोक दिया। आक्रोशित रहिवासियों का कहना था कि ओवरलोड लोड छाई हाइवा से सड़क पर छाई गिरने से वायु प्रदूषण बढ रहा है। जिससे राहगीरों तथा रहिवासियों को परेशानी हो रही है।
बताया गया कि उक्त मार्ग पर लाडस, रेफोकस और जेपीडब्लू कंपनी की छाई ट्रांसपोर्टिंग मे चल रही है। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के निर्देश के बावजूद भी छाई मे लगे तीनो ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़को पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। छाई ट्रांसपोर्टिंग में चल रहे हाईवा वाहन में फटे तिरपाल का उपयोग किया जा रहा है।
रहिवासियों ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के द्वारा परिवहन नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। ट्रांसपोर्टर पर कानूनी कारवाई की जाए। सूचना मिलने पर लाडस कंपनी के इंचार्ज श्रीराम ने बंदी में शामिल आंदोलनकारियों से वार्ता कर सड़क पर गिरे छाई को हटवाया और टैंकर से पानी छिड़काव शुरू कराई।
इस अवसर पर राजू गुप्ता, कल्लू खान, उमेश रवानी, विजय राम, शनि कुमार, पवन यादव सहित दर्जनो रहिवासी उपस्थित थे।
29 total views, 29 views today