अभियान में 4408 यात्रियों से किया गया कुल ₹29.06 लाख अर्जित
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के हद में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न टिकट चेकिंग इकाई ने बीते 28 जनवरी को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया। उक्त अभियान के तहत विभिन्न रेल स्टेशनो से 4408 यात्रियों से कुल ₹29.06 लाख अर्जित किया गया। सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने सर्वाधिक आय देने वाले इन कर्मचारियों को बीते 30 जनवरी को पुरस्कृत किया।
बताया जाता है कि मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान टीटीआई खगड़िया स्क्वायड विश्वजीत कुमार द्वारा सर्वाधिक 76 केस बनाया गया, जिससे 78,250 रूपये रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। विदित हो कि टीटीआई डीआरएम स्क्वाड के.के. कमल द्वारा 50 केस बनाया, जिससे 42,450 रुपया रेल राजस्व प्राप्त हुआ। टीटीआई बरौनी कृष्ण कुमार झा द्वारा 36 स्लीपर केस से 19,420 रुपया रेल राजस्व प्राप्त हुआ। टीटीआई हाजीपुर स्टेटिक्स रणधीर कुमार द्वारा 18 केस में 12,250 रुपए रेल राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार डीआरएम स्क्वायड टीम के द्वारा कुल 424 केस एवं 3,49,070 रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।
उक्त सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा सभी टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं डीआरएम स्क्वाड टीम को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोनपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमृतेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक टिकट चेकिंग शैलेंद्र कुमार एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
24 total views, 17 views today