कथारा क्षेत्र के दो अधिकारी सहित 18 कर्मी को दिया गया सम्मान पूर्वक विदाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में 31 जनवरी को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र में कार्यरत दो अधिकारी व 18 सेवानिवृत कर्मी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी।समारोह की अध्यक्षता कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने किया।

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत होनेवालो में कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ बी. के. झा सहित वरीय भंडार पाल स्पेशल ग्रेड नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सरुण यादव, गुरुनाम सिंह, मोहम्मद शब्बीर अहमद, माला कुमारी, दिनू रविदास, सलीम अख्तर, गणेश प्रसाद नायक, बुधन तुरी, विश्वनाथ दुबे, नारायण नायक, रामराज सिंह, अर्जुन महतो, जीवाधन महतो, प्रह्लाद चंद महतो, राधे प्रसाद नायक, हेमलाल, जागेश्वर गोप शामिल है।

विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि दिन-ब-दिन कोल इंडिया में संख्या बल घटती जा रही है। इसकी भरपाई कैसे होगा। जो जानकार कर्मचारी है वैसा मिलना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लगातार 2 माह में कथारा क्षेत्र के दो डॉक्टर भी सेवानिवृत्त हो गए, जिसकी भरपाई नहीं हो सकता है। कहा कि जितने भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, वे अपने जीवन भर की कमाई को सही जगह उपयोग करें। आने वाला दिन अपने परिवार के साथ सुखपूर्वक बिताए। साथ ही अपने आप को स्वस्थ और व्यस्त रखें।

यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि आप अपना पूरा जीवन कोल इंडिया को दे दिए। आप कभी भी अपने परिवार की ओर सही से ध्यान न देकर कंपनी को दे दिए। लेकिन अब आप कंपनी से सेवा निवृत होने के बाद अपने परिवार को पूरा समय दे और अपना जमा पूंजी को कुछ अपने पास रखें, ताकि आने वाला पल खुश रहे। यूनियन नेता निजाम अंसारी ने कहा कि आज खुशी के पल है लेकिन गम भी है, क्योंकि हमारे बीच से ऐसे अनमोल रत्न की विदाई हो रही है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

आप सभी से अनुरोध है कि आप अपनी दूसरी पारी को हमेशा स्वस्थ रखकर खुशहाल जीवन बिताएं। टिकैत महतो ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की भरपाई कहां से होगा। इनके पास जितना एक्सपीरियंस है वह कहां से आएगा। सचिन कुमार ने कहा कि अपने मेहनत से कम्पनी को उन्नति पर ले गए और आप अपने कार्यकाल को सही तौर पर पूरा करके आज स्वस्थ रहकर सेवा निवृत्त हो रहे हैं। यह काफी खुशी की बात है।

सेवानिवृत कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि वे सर्वप्रथम अपनी कर्मभूमि को प्रणाम करते है। कहा कि कथारा एरिया में लगभग 25 सालों तक कम्पनी में काम किया। उन्होंने क्षेत्र के स्वांग वाशरी में जूनियर इंजीनियर के पद पर काम किया था। तब वे सीसीएल की ओर से वर्ष 2005 में 4 सप्ताह के लिए जापान टेक्नोलॉजी के काम के लिए गये थे। वे बहुत खूश हैं कि जिस कर्मभूमि से काम की शुरूआत की थी, वहीं से सेवानिवृत हो रहें हैं। डॉ बीके झा ने कहा कि वे 32 साल कथारा एरिया के तीनों जगह स्वांग हॉस्पिटल, गोविंदपुर हॉस्पिटल और कथारा हॉस्पिटल में योगदान दी है।जहां तक बन पड़ा वहां तक उन्होंने अच्छा करने की कोशिश की है।

अंत में सभी सेवानिवृत कर्मियों को पुष्प माला, अंग वस्त्र पहनाकर, श्रीफल, प्रमाण पत्र, ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया। मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक खनन सह जीएम ऑपरेशन सी. बी. तिवारी, महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, क्षेत्रीय प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, कार्मिक प्रबंधक एस सी पासवान, कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, डॉक्टर निशा टोप्पो, सूर्य प्रताप और क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य सह ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शमशुल हक, मो. निजाम अंसारी, कामोद प्रसाद, विजय कुमार सिंह, टिकैत महतो, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

 35 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *