पत्रकार के पिता के बारहवीं श्राद्धकर्म में शामिल हुए दर्जनों गणमान्य

कसमार के महाराज टोला में आयोजित दिवंगत निवारण महाराज को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित महाराज टोला में 29 जनवरी को पत्रकार के पिता का बारहवीं श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्राद्ध कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य जन शामिल होकर दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्राथना की।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार के बोकारो जिला प्रभारी व वरीय पत्रकार निर्मल महाराज के पिता निवारण चंद्र महाराज की बारहवीं श्राद्धकर्म के अवसर पर उनके कसमार स्थित पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान गोमिया के पूर्व विधायक व् सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की धर्मपत्नी बबीता देवी, गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, हिंदी दैनिक अखबार श्रमबिंदु के संपादक संतोष पाठक, पंजाब केसरी के झारखंड बिहार संपादक जय प्रकाश चौधरी, वरीय पत्रकार राकेश चौधरी, वरीय पत्रकार विकास चंद्र महाराज, *जगत प्रहरी* के बिहार झारखंड ब्यूरो प्रमुख एस. पी. सक्सेना, वरीय पत्रकार शेखर शरदेंदु, स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, झामुमो नेता शेरे आलम, सोहेल अंसारी, मुकेश महतो, शक्तिधर महतो, सगीर आलम, तनवीर आलम, सहयोगिनी संस्था के निदेशक गौतम सागर, रमेश चंद्र महाराज, आदि।

निलेश महाराज, शीतल महाराज, रमेश महाराज, राजकिशोर महाराज, उमाशंकर महाराज, विष्णु चरण महाराज, बोकारो के कई उच्च पदस्थ अधिकारी सहित समाजसेवी, वकील रंजन मिश्रा, दैनिक अखबार तथा साप्ताहिक के कई संपादक समेत अन्य गणमान्य जनों ने दिवंगत समाजसेवी निवारण चंद्र महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *